लाडली बहना योजना में ड्यूटी न लगाने शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन 

Teachers submitted memorandum not to impose duty in Ladli Bahna Yojana
लाडली बहना योजना में ड्यूटी न लगाने शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन 
पवई लाडली बहना योजना में ड्यूटी न लगाने शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन 

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। शिक्षक संयुक्त मोर्चा पवई के तत्वाधान में दिनांक 29 मार्च 2023 को शिक्षकों की ड्यूटी लाडली बहना योजना में न लगाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। लाडली बहना योजना के लिए 25 मार्च २०२३ से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। जिसमें पवई ब्लॉक के शिक्षकों की प्रत्येक पंचायत में ड्यूटी लगा दी गई है। अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी कक्षा 5वीं, ८वीं, 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगी है साथ ही वर्तमान में नान बोर्ड कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। परीक्षा की ड्यूटी के बाद लाडली बहना में ड्यूटी लगने से शिक्षक परेशान हैं व बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। शिक्षक प्रतिनिधियों ने इसे लेकर नाराजगी व्यक्त की है। नगर के शिक्षाविद रघुवीर तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगाने से परीक्षा कार्य के साथ बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है अत: उनकी ड्यूटी अन्य कार्यों में न लगाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अरुण कुमार तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ, मुकेश पाठक ब्लॉक अध्यक्ष ओपीएस, शालिगराम पाण्डेय प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, राजेंद्र कौंदर, रमेश सेन, हरीलाल अहिरवार, संदीप खरे, सज्जू लाल चौधरी, तुलसीराम गुप्ता, नागेंद्र तिवारी, द्वारका प्रसाद यादव, राधेलाल काछी, दशरथ अहिरवार, संजीव पटेल, मुन्नालाल आदिवासी, राकेश यादव, केदारनाथ पटेल, देवेंद्र प्रताप सिंह व अमजद खान आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Created On :   30 March 2023 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story