नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना से बृजपुर हायर सेकण्डरी विद्यालय के छात्र-छात्रायें वंचित

Students of Brijpur Higher Secondary School are deprived of free cycle distribution scheme
नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना से बृजपुर हायर सेकण्डरी विद्यालय के छात्र-छात्रायें वंचित
पन्ना नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना से बृजपुर हायर सेकण्डरी विद्यालय के छात्र-छात्रायें वंचित

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कक्षा ९वीं में अध्ययनरत ग्रामीण छात्रों जिनके गांव में हाई स्कूल नही है एवं वह किसी अन्य ग्राम अथवा शहर के शासकीय स्कूल में अध्ययन करने के लिए जाते है नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत स्कूल में कक्षा ९वीं में प्रवेश लेने पर साइकिलेें प्रदान की जाती हैं। शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना से सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रायें वंचित हैं। उन्हें विगत दो वर्ष से नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र २०२२-२३ का समापन होने जा रहा है और इस सत्र भी अभी तक छात्रों को साइकिलों का वितरण नहीं हुआ है। जिसके चलते दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से बृजपुर में अध्ययन के लिए आने वाले पात्र छात्र-छात्रायें परेशानियों का सामना कर रहे हैं। विद्यालय तक पहँुचने के लिए छात्र-छात्राओं को लंबी दूरी से पैदल चलकर पहुंचना पड रहा है वहीं आटो का किराया देकर घर से विद्यालय से घर आ जा रहे है। साइकिल नहीं मिलने से गरीब वर्ग के छात्र-छात्रायें परेशान है और नियमित रूप से विद्यालय नहीं पहँुच पा रहे हैं। जब विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में वितरण के लिए साइकिल उपलब्ध नहीं हैं जिसके चलते वितरण का कार्य नहीं किया गया है। तीन दिन पहले साइकिल वितरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं की जानकारी मांगी गई थी जो कि हमारे द्वारा भेजी जा चुकी है। साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययन करने वाले ६० छात्रायें एवं ७० छात्र पात्र हैं। 

Created On :   17 April 2023 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story