नए शिक्षकों की मांग को लेकर विद्यार्थी सड़क पर उतरे

Students came on the road demanding new teachers
नए शिक्षकों की मांग को लेकर विद्यार्थी सड़क पर उतरे
न समय पर आते हैं, न ढंग से पढ़ाते हैंं    नए शिक्षकों की मांग को लेकर विद्यार्थी सड़क पर उतरे

डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी(चंद्रपुर)। जीवन में सर्वाधिक महत्व शिक्षा को दिया गया है। शिक्षा से कोई वंचित न रहे, इसके लिए सरकार द्वारा पुरजोर प्रयास शुरू है।  करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। शिक्षकों द्वारा गांव-गांव जाकर शिक्षा का महत्व तथा पाठ पढ़ाया जा रहा है। सभी तबके के लोग अब अपने बच्चों को शिक्षा देना प्राथमिकता समझ रहे हैं। बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं, शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया जा रहा है। लेकिन अब यही पाठ पढ़ाने वाले शिक्षकों के कारण विद्यार्थियों  का नुकसान हो रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि शिक्षक न तो समय पर आते हैं और न ही पढ़ाने में रुचि दिखा रहे हैं। इस कारण ऐसे शिक्षकों को बदलकर नए शिक्षक देने की मांग को लेकर स्वयं विद्यार्थियों ने  आंदोलन किया। विद्यार्थियों का यह आंदोलन चर्चा का विषय बना हुआ है।

आंदोलन ब्रह्मपुरी तहसील के कोसंबी खड़समार गांव के जिला परिषद स्कूल के विद्यार्थियों ने किया। विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल के शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते। पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाते जिससे उनका काफी शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। इस कारण परेशान होकर गांव में रैली निकालकर आंदोलन किया गया। विद्यार्थियों  ने कहा कि अब जाे शिक्षक कार्यरत हैं, उन्हंे बदलकर नए शिक्षक दें। शिक्षक स्कूल में समय पर नहीं आने से काफी समय तक शिक्षकों का इंतजार करना पड़ रहा है। जब शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं तो, वे पढ़ाने में रुचि नहीं रखते। विद्यार्थियों के इस अनोखे आक्रोश आंदोलन से शिक्षा क्षेत्र में खलबली मच गई। कोसंबी खडसमार गांव के जिप स्कूल के कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के अनियमित स्कूल पहुंचने तथा अभद्र भाष के उपयोग से परेशान होकर यह आंदोलन किया। सभी विद्यार्थी अनुशासन से एक कतार में सड़क पर रैली निकालकर अपनी मांग पूरे गांव में घोषणाओं के माध्यम से बता रहे थे। स्कूल में कार्यरत कुल पांच शिक्षकों में से एक शिक्षक छोड़ अन्य सभी चार शिक्षक बदलकर नए शिक्षक देने की मांग की गई।  

Created On :   2 Feb 2023 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story