- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- छात्रावासों आश्रमों में किया गया...
छात्रावासों आश्रमों में किया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत!
डिजिटल डेस्क | सीधी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2021 को होने के फलस्वरूप आयुक्त जनजातीय कार्य विकास म.प्र. भोपाल के पत्र दिनांक 27.10.2021 द्वारा विभागीय अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास/आश्रमों में छात्रावास दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में विभागीय अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास/आश्रमों एवं आवासीय विद्यालयों में म.प्र. स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2021 के अवसर पर छात्रावास दिवस मनाये जाने हेतु कलेक्टर के आदेश दिनांक 29.10.2021 द्वारा जिले के राजस्व अधिकारी, सहायक आयुक्त, सहायक संचालक, क्षेत्र संयोजक, मण्डल संयोजक जनजातीय कार्य विभाग सीधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिले के प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया।
पर्यवेक्षण अधिकारियों की उपस्थिति में जिले में संचालित अनुसूचित जाति के 28 छात्रावास एवं अनुसूचित जनजाति के 82 छात्रावास/आश्रमों तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय/कन्या शिक्षा परिसरों में छात्रावास दिवस मनाया गया। छात्रावास दिवस के दौरान अधीक्षक/अधीक्षिका द्वारा पर्यवेक्षक अधिकारियों की उपस्थिति में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, उत्तम साहित्यिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, छात्रावास का वार्षिक प्रतिवेदन, आगामी वर्ष के लिये कार्ययोजना, पुरूस्कार वितरण एवं सहभोज के साथ-साथ स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2021 बडे धूम-धाम से मनाया गया। छात्रावास दिवस के दौरान आयोजित खेद-कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार के अतिरिक्त सर्वेश्रेष्ठ अनुशासित अच्छे आचरण एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।
Created On :   2 Nov 2021 5:03 PM IST