झिंगोदर में पुलिस ने पकड़ी गांजा की खेती, आरोपी गिरफ्तार

Police caught cultivation of ganja in Jhingodar, accused arrested
झिंगोदर में पुलिस ने पकड़ी गांजा की खेती, आरोपी गिरफ्तार
सतना झिंगोदर में पुलिस ने पकड़ी गांजा की खेती, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। जसो पुलिस ने झिंगोदर गांव में छापा मारकर गांजा की लहलहाती खेती पकडऩे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई वर्षा सोनकर ने बताया कि मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर झिंगोदर के सेमरहा टोला निवासी रामकरण पुत्र श्यामलाल कोल 45 वर्ष, के घर पर दबिश देकर पीछे लगी बगिया की तलाशी ली गई तो खेत के बीच में गांजा के 157 छोटे-बड़े पौधे लहलहाते मिले, जिनको उखाड़कर तौल कराई गई तो कुल वजन 7 किलो 330 ग्राम और कीमत 70 हजार 330 रुपए निकली।

एनडीपीएस एक्ट में कायमी ---

आरोपी रामकरण को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। बताया गया है कि आरोपी का घर और बगिया गांव से अलग स्थित है, जहां पहुंचने के लिए पुलिस टीम को काफी दूर तक पगडंडिय़ों और खेतों की मेड़ से चलकर जाना पड़ा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई महेन्द्र गौतम, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर सिंह, अहफाज कुरैशी, आरक्षक सतीश पटेल, राहुल द्विवेदी और संजय यादव ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   4 May 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story