राजनीति: पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली में निकाला कैंडल मार्च

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
कांग्रेस नेता उदित राज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि इस कैंडल मार्च का मतलब सिर्फ इतना है कि हम सभी एक हैं। लेकिन, हम चाहते हैं कि मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लें जिससे पाकिस्तान को सबक मिले और भविष्य में वह इस तरह की कोई हरकत न करे।
उन्होंने कहा कि पूर्व में पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है। 1965 में हम लाहौर तक घुस गए थे और 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए। जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई, यह कहीं न कहीं सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। हम सरकार के साथ खड़े हैं। हम चाहते हैं कि सरकार कोई सख्त कार्रवाई करे।
उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "(लोकसभा में) नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को 'कैंडल मार्च' निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।"
वीर सावरकर के मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से लगी 'फटकार' पर कांग्रेस नेता ने कहा, "मुझे तो लगता है कि राहुल गांधी ने जो तथ्य रखा उसमें कोई शक नहीं है।"
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और हम सभी इस कठिन समय में देश के साथ एकजुट हैं। यह कैंडल मार्च इस दुखद घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि है। हम यह भी मांग करते हैं कि कठोरतम संभव कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम लागू किए जाने चाहिए कि ऐसी घटनाएं और आतंकी कृत्य, विशेष रूप से पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों से, दोबारा न हों।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 12:23 AM IST