पाल, गडारिया, धनगर समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति महासंघ पाल, गडरिया, धनगर समाज की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति के प्रमाण पत्र बनवाये जाने के संबंध मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राजपत्र नोटीफिकेशन अनुसार मध्यप्रदेश शासन विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल क्रमांक ६२ दिनांक ०४/१०/२०१८ में घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति की सूची जिस पर धनगर उल्लेखित है में उपजाति के रूप में गडरिया, कुरमार, हटकर, हाटकर, गाडरी, घारिया, गौसी, ग्वाला(गडरिया), गारी, गायरी, गडरिया(पालबघेले)को शामिल किया गया है। मंत्रालय द्वारा दिनांक ०८ सितम्बर २०२० के पत्र के माध्यम से घुमक्कड़ जाति के संबंध में सभी आदेशों का हवाला देकर प्रमाण पत्र जारी किये जाने का स्मरण दिलाया गया है किन्तु पन्ना जिले में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पाल गडारी धनगर जातियों के प्रमाण पत्र जारी किये जाने में रूचि नहीं ली जा रही है। गुनौर तहसील में कुछ प्रमाण पत्र पूर्व में जारी हुए थे वर्तमान में वहां पर भी प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे हैं। ज्ञापन सौपने वालों में कलेक्टर से मांग की है कि शासन के आदेशानुसार पाल, गडरिया धनगर समाज के लोगों के घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ जाति प्रमाण पत्र जिले में बनवाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
Created On :   14 April 2023 12:02 PM IST