परीक्षा पे चर्चा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता
बच्चों में परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को कम करने के लिए स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता समन्वयक मनोज सिंह आर्मो ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से बचाना है। परीक्षा के दौरान कई बच्चे अपने सवालों और परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए मेहनत करते है और आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने पर डिप्रेशन में चले जाते है। छात्र-छात्रों की इस दुविधा के समाधान के लिए इस प्रतियोगिता के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के कई शासकीय अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। चित्र बनाने के लिए ड्राइंग शीट आयोजन समिति की ओर से दिया गया। दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होने वाली चित्रकला प्रतियोगिता में 150 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। आयोजन में विधायक जय सिंह मरावी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य स्कूलों से आये शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में जसबीर सिंह, प्रदीप सिंह, सीए अमित बजाज, समाज सेवी अजय बिजरा, विद्यालय के प्राचार्य जीतेन्द्र मिश्रा, मनीषा माधनकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती विद्यालय के प्रधानाचार्य मृगेंद्र श्रीवास्तव ने किया।
Created On :   25 Jan 2023 5:25 PM IST