फिर बिक रहा नायलॉन मांजा, महिला हुई घायल
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । मकरसंक्रांति के मद्देनजर शहर में कई जगह पर पतंग व मांजा बिक्री की दुकानें सजी हुई हंै। इस दौरान बड़े पैमाने पर चोरी छुपे अवैध नायलॉन मांजा की बिक्री होने की बात सामने आ रही है। इस मांजा से कई लोगों तथा पक्षी घायल हो रहे हैं। सोमवा एक बापट नगर निवासी महिला इस नायलॉन मांजा से जख्मी होकर उनकी आंख समीप गहरा जख्म हुआ है। नायलाॅन मांजा पर पाबंदी लगाने के बावजूद मांजा शहर के विक्रेताओं के पास कैसे उपलब्ध हो रहा, उसकी चोरी छुपे कैसे बिक्री हो रही है। इस पर सवाल उठाए जा रहे हंै।
हाल ही में शहर के दादमहल वार्ड में दो लोग इस मांजे के शिकार बने दिनों दिन मांजे से बढ़ती दुर्घटना चिंता का विषय बन रहा है। यह मांजा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जबिक मनपा तथा पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवसायियों की जांच करने की बात कही जा रही है। बावजूद शहर में नायलॉन मांजा बिक्री कैसे हो रही है, जिससे मनपा तथा पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हंै। इसके पूर्व लायलॉन मांजे से जान जाने की घटनाएं हो चुकी हंै। बावजूद नायलॉन मांजा की बिक्री तथा तस्करी जोरों पर है। इन विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग चंद्रपुर बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ.गोपाल मुंधड़ा सहित सदस्यों ने की है।
Created On :   3 Jan 2023 3:37 PM IST