आला अधिकारियों और सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 

No action was taken even after complaining to top officials and CM helpline
आला अधिकारियों और सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 
पन्ना आला अधिकारियों और सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ तहसील अंतर्गत खरीफ में धान उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्र बहादुरगंज में धान की तोैलाई कर जमा करने वाले आधा सैकड़ा से अधिक किसानों को चार माह गुजर जाने के बाद भी राशि का भुगतान नही हुआ है। उपार्जन की राशि पाने के लिए किसान परेशान है। किसानों द्वारा नागरिक आपूर्ति अधिकारी, एसडीएम तहसीलदार तथा कलेक्टर को राशि के भुगतान के लिए फरियाद की जा चुकी है। सीएम हेल्प लाइन में भी इसको लेकर तीन माह से शिकायतें लंबित पडी हुई है। किसान सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बीरा ने बताया कि खरीदी केन्द्र बहादुरगंज में उसने अपने पुत्र युवांक पाण्डेय के नाम पर २७ क्विंटल और अंकित पाण्डेय के नाम पर २८ क्विंटल धान की तुलवाई करवाते हुए जमा करवाई गई थी जिसका चार माह बाद भी भुगतान नही हुआ है। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। गांव के आधा सैकड़ा किसान इसी समस्या के चलते परेशान है किसानों को खाद, बीज और जुताई का भुगतान करना होता है तो किसी के घर में बेटी के विवाह के लिए रूपयों की आवश्यकता है। राशि नही मिलने से सभी काम रूके हुए है समस्या का निराकरण नहीं किये जाने से किसान आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं।   

Created On :   14 April 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story