कलेही मंदिर में देवी माँ की महाआरती उमड़ा सैलाब

Maha Aarti of Mother Goddess in Kalehi temple
कलेही मंदिर में देवी माँ की महाआरती उमड़ा सैलाब
पवई कलेही मंदिर में देवी माँ की महाआरती उमड़ा सैलाब

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। चैत नवरात्रि की के पर्व पर पवई स्थित प्रसिद्ध कलेही माता मंदिर में भक्ति भाव के साथ माता की आराधना पूजा अर्चना के कार्यक्रम संपन्न हो रहे है। अष्टमी तिथि पर महाआरती का आयोजन हुआ इस महाआरती में सम्मलित होने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महाआरती के श्रद्धाुलु सुलभ तरीके से दर्शन प्राप्त कर सके इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यवस्थायें की गई थी। गर्भ गृह में होने वाली आरती को दिखाने के लिए नीरज पटेल द्वारा नि:शुल्क रूप से प्रोजेक्टर उपलब्ध करवाया गया। मंदिर के पुजारी हरिकेश बढौलिया ने बताया कि नवरात्रि में माँ कलेही की आरती पंचमी तथा अष्टमी तिथि पर की जाती है। नौ दिवस तक अखण्ड ज्योति भी प्रज्जवलित होती है। महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मान्यता है कि माँ कलेही देवी भक्तो की मनोकमानायें पूर्ण करती है। माता के दरबार में सच्ची श्रृद्ध के साथ पहुंचते है। 

Created On :   31 March 2023 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story