- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- गांधीग्राम में विधिक साक्षरता एवं...
गांधीग्राम में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित!
डिजिटल डेस्क | सीधी जिला विधिक सहायता अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा गांधीग्राम में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। गांधीग्राम के पंचायत भवन में अपर जिला न्यायाधीश देवीलाल सोनिया ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब एवं असहाय लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है।
श्री सोनिया ने कहा कि ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम हो या वे अनुसूचित जाति/जनजाति के हो या महिला हो या 18 वर्ष से कम उम्र का पुरूष हो या अभिरक्षा में हो, ऐसे सभी व्यक्तियों को उनके न्यायालयीन प्रकरण में पैनल अधिवक्ता की नियुक्ति की जाती है। जिसका व्यय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिया जाता है। शिविर में श्री सोनिया द्वारा नेशनल लोक अदालत, वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण अधिनियम की जानकारी दी गई। शिविर में विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, गांधीग्राम के सचिव राजेश सिंह, रोजगार सहायक अमन बैगा सहित गांव के निवासी उपस्थित रहें।
Created On :   17 Sept 2021 4:34 PM IST