लीनेस टाइगर सफारी क्लब ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

Leanes Tiger Safari Club honored the talents
लीनेस टाइगर सफारी क्लब ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
पन्ना लीनेस टाइगर सफारी क्लब ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की महिलाओं का लीनेस टाइगर सफारी क्लब समाज में रचनात्मक कार्य कर रहा है। समाज में रचनात्मक कार्य के प्रति लोगों में रुचि पैदा करने महिलाओं का यह समूह महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसी क्रम में लीनेश क्लब द्वारा नगर की प्रतिभाओं का एक सम्मान समारोह श्री चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें अपने कार्य से समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। ०6 वर्ष में रामचरितमानस की व्याख्या करने वाली उमा निगम, स्वामी परमानंद, समाजसेवी पीएम खरे अपने जीवन काल में गरीब बच्चों को पढ़ाने वाली पूर्णिमा गोरे तथा पेशे से वकील एवंं समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अशोक सक्सेना का सम्मान किया गया। श्री चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में क्लब की बहिनों ने सभी को  स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पूनम यादव, सचिव कल्पना यादव, कोषाध्यक्ष ऊषा शर्मा, सदस्य अरुण लता, रश्मि, जयश्री, मीना, अंजना, उर्मिला, नीतू, संध्या, दिव्या, उमा, कीर्ति, रितु, रचना, आशा, अनुजा, सुमन व अमिता सहित सभी बहिने प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। 

Created On :   20 April 2023 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story