पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार

Large quantity of weapons recovered from policemans house, 2 arrested
पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार
बिहार पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • छानबीन में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी के दो पुत्रों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नालंदा जिला बल में तैनात पुलिसकर्मी मुहम्मद ताज करीम के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहपुरा क्षेत्र में ताज करीम के घर कई अवैध हथियार जमा किए जा रहे हैं। इसी आधार पर छापेमारी की गई।

इशाकचक के थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 70 गोली, बंदूक, पिस्तौल, एयर गन के अलावा हैंड ग्रिनेड जैसा दिखने वाला एक लाइटर भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ताज करीम के दो बेटों मोहम्मद अहमद और मोहम्मद फहद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार जमा करने का उद्देश्य क्या है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   23 Feb 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story