अपराध: मुंबई डीआरआई ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 6.30 करोड़ का सोना जब्त किया, दो गिरफ्तार
मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री से 6.30 करोड़ रुपये का विदेशी सोना जब्त किया।
विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई अधिकारियों ने थाई एयरवेज की फ्लाइट टीजी 317 से बैंकॉक से आए एक यात्री को रोका। तलाशी के दौरान यात्री के पास से 14 सोने की छड़ें बरामद हुईं। सोने को यात्री ने जूते में बड़ी चतुराई से छिपाकर रखा था। बरामद कुल सोने का वजन 6,735.42 ग्राम है और इसकी कीमत लगभग 6.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
डीआरआई के एक अधिकारी के अनुसार, "यात्री ने सोने की छड़ें जूते में छिपाई थीं। पूछताछ के दौरान यात्री ने तस्करी किए गए सोने के संभावित प्राप्तकर्ता की पहचान बताई है। इस जानकारी के आधार पर डीआरआई ने खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया।"
अधिकारी ने बताया, "पूछताछ में खरीदार ने तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। यात्री और खरीदार दोनों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करी किए गए सोने को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।"
इससे पहले 14 फरवरी को डीआरआई ने कहा था कि उसने मुंबई हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में तीन ईरान के नागरिकों को गिरफ्तार किया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुंबई में डीआरआई के अधिकारियों ने विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर तीन ईरानी नागरिकों को रोका था, जो दुबई से मुंबई की यात्रा कर रहे थे।
तलाशी के दौरान, अधिकारियों को दो यात्रियों के कपड़ों के नीचे कमर में बांधे गए बैग में रखी एक किलोग्राम की सात विदेशी चिन्हित सोने की छड़ें तथा एक विदेशी चिन्हित सोने की छड़ का कटा हुआ टुकड़ा मिला था। जब्त किया गया कुल सोना 7.143 किलोग्राम था, जिसकी कीमत लगभग 6.28 करोड़ रुपये थी। सोने को जब्त कर तीनों ईरानी नागरिकों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2025 6:26 PM IST