लेबर कमिश्नर कार्यालय और जीएसटी भवन पर छापा

Labor commissioners office and GST building raided
लेबर कमिश्नर कार्यालय और जीएसटी भवन पर छापा
रायपुर लेबर कमिश्नर कार्यालय और जीएसटी भवन पर छापा

डिजिटल डेस्क, रायपुर। सूबे में बुधवार को तब माहौल गरमा गया जबकि कांग्रेस नेताओं के यहां छापे की कार्रवाई बंद होने के बाद नवा रायपुर के संचालनालय भवन स्थित श्रम आयुक्त के कार्यालय और जीएसटी भवन में ईडी ने छापा मारा। ईडी की टीम वहां रजिस्टर और दूसरे दस्तावेज खंगाल रही है। एक अन्य टीम दोपहर में नवा रायपुर के कैपिटल कॉम्पलेक्स स्थित छग के प्रशासनिक मुख्यालय इंद्रावती भवन पहुंची। सूत्र ईडी की ताजा कार्रवाई दो दिन पहले कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल के घर पर पड़े छापे से जुड़ी बताते हैं। सन्नी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष हैं। इसकी वजह से श्रम आयुक्त कार्यालय में पड़े छापे को इससे जोड़ा जा रहा है। ईडी ने मंगलवार देर रात तक सन्नी अग्रवाल के यहां जांच और पूछताछ की थी।

चल रही थी बैठक

सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंचे ईडी के अधिकारी जब श्रम आयुक्त के कार्यालय पहुंचे, उस समय वहां एक बैठक चल रही थी। ईडी ने वहां मौजूद अधिकारियों को अपने आने की सूचना दी उसके बाद कार्यालय में किसी का आना-जाना रोक दिया गया। कार्यालय के बाहर गलियारे में सीआरपीएफ के जवान खड़े हो गए। वहीं अधिकारियों ने दस्तावेजों की तलाश शुरू की। कम्प्यूटर का डाटा भी देखा गया।
जीएसटी भवन में तीसरी मंजिल पर तलाशी
ई की एक दूसरी टीम नवा रायपुर में ही स्थित जीएसटी भवन पहुंची है। इसकी तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालयों में तलाशी की जा रही है। वहां भी सीआरपीएफ के जवानों ने कर्मचारियों के आने-जाने पर रोक लगा दी है।ईडी के अफसरों ने वहां कुछ दस्तावेज मांगे हैं। उनको देखा जा रहा है, उसके अलावा कम्प्यूटर और फोन भी चेक किया जा रहा है। अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ की भी खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Created On :   23 Feb 2023 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story