कोविड मरीज से संवाद करने हेतु जिला अस्पताल में बनाया हेल्प डेस्क!

Help desk set up in district hospital to communicate with covid patient!
कोविड मरीज से संवाद करने हेतु जिला अस्पताल में बनाया हेल्प डेस्क!
कोविड मरीज से संवाद करने हेतु जिला अस्पताल में बनाया हेल्प डेस्क!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने संक्रमित मरीजों के परिजनो से अपील की है कि कोविड वार्ड में जाकर मरीज से न मिले आप भी संक्रमित हो सकते है। परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएं जिला अस्तपाल के कोविड वार्ड, कोविड आईसीयू वार्ड एवं ढेंगदा कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज का हालचाल जानने के लिए परिजनों को अपने मरीज से संवाद करने हेतु जिला अस्पताल में बने संवाद सेतु नाम से हेल्प डेस्क पर जाएं वीडियो कॉल या मोवाइल से बात की सुविधा विकसित की गई है।

परिजनों से संवाद कराने की व्यवस्था संवाद सेतु नाम से हेल्प डेस्क जिला अस्पताल परिसर में की गई। साथ ही कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन जैसे मास्क अच्छे से पहनना, दो गजी की दूरी बनाकर रहना एवं साबुन से हाथों को धोना के बारे में समझाइश दी है। सीएमएचओ ने बताया कि वर्तमान में लगातार बढते कोविड-19 प्रकरणों के कारण अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों की भीड लगी रहती है। भर्ती मरीजों की स्थिती जानने और वार्ड में भर्ती मरीजों को अपने परिजनों से संवाद करवाने के उददेश्य से जिला चिकित्सालय परिसर में संवाद सेतु नाम से हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।

संवाद सेतु जिला अस्पताल के तीन काउंसलर्स की डयूटी लगाई गई है। संवाद सेतु पर उपस्थित स्टॉफ द्वारा मोबाइल के माध्यम से कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीज की उसके परिजनों से दिन में दो बार वीडियो कॉल से संवाद कराया जावेगा। आज भर्ती मरीज नाथूलाल उम्र 65 सोईकलॉ, हरीसिंह उम्र 40 बिचपरी, मिथलेश उम्र 46 ददुनी आदि 8 मरीजों के परिजनों से संवाद सेतु से बात चीत कराई गई।

Created On :   14 May 2021 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story