जिले में झमाझम बारिश, शहर में ओलावृष्टि भी हुई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गर्मी के बीच मौसम में बीते तीन दिनों से तेजी के साथ करवट ले ली है और गर्मी के इस सीजन में मौसम में हुए बदलाव के बीच आंधी, तूफान के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। बेमौसम शुरू हुई बारिश के चलते जिले में खरीदी का कार्य बंद कर दिया गया है। समर्थन मूल्य पर खरीदी केन्द्रों में किसानों से खरीदे गए गेहूं, चना आदि के गीले हो जाने से काफी नुकसान हो जाने की जानकारियां सामने आ रहीं हैं। आज दिनांक ०१ मई को पन्ना जिला मुख्यालय सहित जिले के कई स्थानों में झमाझम बारिश की झडी लग गई। पन्ना शहर में लगभग दोपहर दो बजे ओले गिरने के साथ ही झमाझम बारिश हुई जिससे शहर की नालियां लबालब होकर बहने लगी और पूरा शहर बारिश से तरबतर हो गया। पन्ना शहर स्थित नजरबाग खेल मैदान जहां पर विधायक कप नाईट क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर में हुर्ईं झमाझम बारिश के चलते पूरा खेल मैदान खराब होकर कीचड में तब्दील हो गया।
इतना ही नहीं दोपहर ०२ बजे जब झमाझम बारिश हुई उसके पहले तेज हवायें इतनी तीव्रता के साथ चलीं कि चल रहे नाईट क्रिकेट टूर्नामेण्ट के लिए जो हाई मास्क लाईटों के पोल लगाए गए थे उनमें कुछ पोल धराशायी होकर जमींदोज हो गए। साथ ही साथ तेज हवाओं के चलते बिजली के लिए लगाए गए तार भी टूट गए। टूर्नामेण्ट में दर्शकों को दिखाने के लिए जो बडी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी वह भी बारिश तथा तेज हवाओं की वजह से खराब हो गई ऐसी जानकारी सामने आई है। मैदान के खराब हो जाने व लाईट के तार टूट जाने तथा की जाने वाली व्यवस्थायें बिगड जाने से चल रहे टूर्नामेण्ट के मैचों को स्थगित करना पडा है अब नए कार्यक्रम के अनुसार दिनांक १५ मई को बचे हुए शेष दो लीग मैच १६ मई को दोनों सेमीफाइनल मैच तथा १७ मई को फाइनल मैच खेला जायेगा। आयोजकों ने बताया कि पूर्व में दिनांक ०३ मई को फाईनल मैच का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था किंतु खराब मौसम को देखते हुए मैच का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। दिनांक १७ मई को फाइनल मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी नमन ओझा द्वारा शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की गई है जो कि फाइनल मैच के मुख्य अतिथि होंगे।
Created On :   2 May 2023 2:27 PM IST