ट्रक की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल के मां-बेटे की मौत
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत मटेहना के पास पुल पार करते समय ट्रक की ठोकर लगने से पुलिस के हेड कांस्टेबल की मां और बेटे की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बदखर निवासी कमला चतुर्वेदी पति विद्यानिधान चतुर्वेदी (70) के पोते शैल पुत्र पंकज चतुर्वेदी (5) की तबीयत ठीक नहीं थी, लिहाजा उसका इलाज कराने के लिए अन्नू चतुर्वेदी के साथ शुक्रवार शाम को 5 बजे बाइक से माधवगढ़ जा रहीं थीं। इस दौरान जैसे ही रीवा बाइपास पर मटेहना के पास बाइक पहुंची, तभी सामने से आए ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 4515 ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक चला रहा अन्नू उछलकर दूर जा गिरा, वहीं कमला और शैल ट्रक की चपेट में आ गए। आरोपी चालक लगभग 50 मीटर तक बाइक समेत दादी-पोते को घसीट ले गया। इसके बाद आरोपी मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकला।
अस्पताल में थमी सांस ---
इस बीच वहां से गुजर रहे सांसद गणेश सिंह ने हादसा देखकर गाड़ी रुकवाई और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत बिरला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टर ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ देर तक चले उपचार के बाद बुजुर्ग महिला की सांसें भी थम गईं। तब पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिए। उधर घटना स्थल से ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया है। पुलिस टीम फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। बताया गया है कि शैल के पिता पंकज चतुर्वेदी सिंगरौली पुलिस में प्रधान आरक्षक हैं। वर्तमान समय पर उनकी तैनाती बरगवां थाने में है।
Created On :   22 April 2023 7:27 AM GMT