राजनीति: दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी को स्वच्छ बनाएंगे डिप्टी मेयर जय भगवान यादव

दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी को स्वच्छ बनाएंगे  डिप्टी मेयर जय भगवान यादव
दिल्ली के नए डिप्टी मेयर और भाजपा नेता जय भगवान यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे।

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के नए डिप्टी मेयर और भाजपा नेता जय भगवान यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे।

निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने जाने के बाद समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 11 साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने वादा किया था कि अगर वह नगर निगम में सत्ता में आई तो कूड़े के पहाड़ों को हटा देगी, दिल्ली को बेहतर बनाएगी और इसे साफ-सुथरा बनाएगी। लेकिन दिल्ली में बदलाव देखने को नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद दो महीने में बदलाव दिखने लगे हैं। सड़कें ठीक की जा रही हैं, गड्ढे भरे जा रहे हैं और यमुना नदी को साफ किया जा रहा है। नगर निगम में भी भाजपा सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में साफ-सफाई दुरुस्त रहे। स्कूलों को ठीक कराएंगे। प्रदूषण को दूर करेंगे। दिल्ली सरकार और भारत सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को सुंदर राजधानी बनाएंगे।

पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता है।

दूसरी ओर, मेयर चुने जाने के बाद राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पिछले ढाई साल में नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व में जो "बदहाली" हुई थी, हम कोशिश करेंगे कि तीन महीने के अंदर उसमें सुधार करके जनता को दिखाएं। उन्होंने कहा, "दिल्ली में सफाई, कूड़े का पहाड़ हटाना, आगामी मानसून से पहले जलभराव की समस्या को हल करना प्राथमिकता होगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2025 11:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story