रैपुरा अस्पताल में बच्ची को नहीं मिला उपचार, हुई मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में एक ओर जहां मेडिकल कालेज खोलने को लेकर लोग लंबे समय से सपने देख रहे हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर जिला अस्पताल तक की स्वास्थ्य व्यवस्थ्यायें दयनीय स्थिति में बनीं हुई है। ज्यादातर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक तक पदस्थ नहीं हैं। जिसके चलते अस्पताल में उपचार नहीं मिलने के चलते लोगों की जान जा रहीं हैं। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची को उपचार नहीं मिलने के चलते उसकी मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दिनांक २९ अप्रैल को सोनमऊ गांव निवासी राहुल यादव अपनी तीन वर्षीय बच्ची राजश्री यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में उपचार कराने के लिए पहुंचा था। बीमार बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में चिकित्सक ही पदस्थ नहीं हैं।
ऐसे में बीमार बच्ची की जांच ही नहीं हुई। मौजूद स्टॉफ पिता से बच्ची को कुछ देर बाद देखने की बात कही पर कुछ इलाज नहीं मिला। कुछ देर बाद बच्ची की हालत और बिगड गई और वह अचेत हो गई। बच्ची के माता-पिता को यह बताने वाला भी कोई नहीं था कि उसकी बच्ची की स्थिति क्या है, मां बच्ची के इलाज के लिए गुहार लगाती रही। काफी देर बाद जब बच्ची की हलचल पूरी तरह से बंद हो गई। इसके बाद बच्ची के मृत हो जाने की स्थिति स्पष्ट हुई। इस तरह की स्थितियां रैपुरा अस्पताल में अभी नहीं बल्कि ०६ माह से बनीं हुई है। रैपुरा में पदस्थ चिकित्सक डॉ. एम.एल. चौधरी को शाहनगर तथा रैपुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है ऐसे में वह दो-दो जगह एक साथ भला कैसे सेवायें दे सकते हैं। यह अपने आप में ही बडा सवाल है।
Created On :   2 May 2023 2:29 PM IST