शराब दुकान कोे एनओसी देने के विरोध में पंस पर मोर्चा
डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)। तहसील के नागरी की ग्रामसभा में घरकुल और ग्रामसभा के नाम पर चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में देसी शराब दुकान को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दे दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर 2 जनवरी को सैकड़ों की संख्या महिलाओं ने पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी संदीप गोडशेलवार के कार्यालय पर दस्तक देकर निवेदन सौंपा और एनओसी को नियमबाह्य करार देते हुए पुन: ग्रामसभा आयोजित कर गुप्त मतदान के आधार पर इसका निर्णय लेने की मांग की है।
तहसील के नागरी में देसी शराब की दुकान शुरू करने का अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के लिए शासकीय नियमों को दरकिनार कर ग्रामसभा आयोजित की गई। शराब दुकान की अनुमति के लिए विशेष ग्रामसभा आयोजित करनी चाहिए किंतु नोटिस बोर्ड पर सर्वसाधारण सभा लिखा गया। ग्रामसभा नोटिस में तांडाबस्ती घोषित करना और तांडाबस्ती सुधार योजना अंतर्गत विकास कार्य प्रस्तावित होने का विषय उल्लेखित कर महिलाओं को गुमराह किया गया। ग्रापं में ग्रामविकास अधिकारी पेंदे का आदेश महीने भर पूर्व हुआ इसके बावजूद प्रभारी सचिव द्वारा ग्रामसभा ली गई इसके पीछे छुपा एजेंडा था जो अब सामने आया ऐसा आरोप महिलाओं ने लगाया है। उसी प्रकार ग्रामसभा के दिन गांव में न रहने वालों के बनावटी हस्ताक्षर और नाम रजिस्टर में दर्ज किए हंै। नागरी ग्रापं में 30 वर्ष की शराब दुकान थी किंतु महिलाओं ने उसे बंद करा दिया था। इसलिए नए से दुकान शुरू करने का अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के लिए महिलाओं का शत प्रतिशत ग्रामसभा में होना अनिवार्य था किंतु ऐसा नहीं किया गया।
ग्रामसभा में उपस्थित रहने के लिए घरकुल, सीमेंट रोड, शौचालय के झूठे लालच दिखाकर महिलाओं को बुलाया गया किंतु जब उन्हें ज्ञात हुआ कि देसी शराब दुकान के एनओसी के लिए सभा आयोजित की है तो जो महिलाएं लौट गईं। इससे साफ होता है कि रजिस्टर पर जिन महिलाओं के हस्ताक्षर हंै वह शराब दुकान के एनओसी के लिए नहीं है। इसलिए 29 दिसंबर की ग्रामसभा नियमबाह्य गैरकानूनी होने से संबंधित अधिकारी, पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और देसी शराब दुकान के एनओसी के लिए गुप्त मतदान की मांग का निवेदन सौंपा है। निवेदन सौंपने वालों में गंगा वाटमोडे, पूर्व उपसरपंच चंद्रशेखर नौकरकार, पूर्व सभापति रोहिणी देवतले, विनोद वाटमोडे, सोनू वाघमारे, हितेंद्र स्वर्गवानी, अशोक धात्रक, अमोल गोल्हर, मारोती नागपुरे, पूजा मोहर्ले, मंदा शिंदे, रेखा चौधरी, करिश्मा भलमे, वैशाली नौकरकार, सुनंदा पारशे, डिंपल शेख, इम्रान पठान, वशीम शेख, गजानन ढगे, पुष्पा पाझारे, कविता रेवतकर, शोभा सरूरकर, अनिता ढगे, रेखा गुरनुले, शारदा निकुरे, नंदा निकुरे,लक्ष्मी गुरनुले, वनिता कुमरे,सुनंदा आडे,आलेखा पठान, कल्पना वाटगुरे आदि का समावेश है।
Created On :   3 Jan 2023 4:07 PM IST