- Home
- /
- वान नदी में मछली पकड़ने गए खेत मजदुर...
वान नदी में मछली पकड़ने गए खेत मजदुर की डूबने से मौत
डिजिटल डेस्क, बीड । जिले के परली तहसील से पांगरी परिसर में 60 वर्षीय एक खेत मजदूर की रात के समय वाण नदी में मछली पकडते समय डूबने से मौत हो गई। 20 सिंतबर को सुबह शव का पोस्टमार्टम परिजनो के हावाले किया ।
जानकारी के अनुसार शेषराव पाचांगे (60)(निवासी पांगरी तहसील परली जिला बीड )पांगरी परिसर में खेत में मजदूरी का काम करता था। सोमवार को दिन भर खेत में काम कर रात के समय घर वापस लोटते वक्त नदी तट में उतरकर मछली पकडने के लिए जाल बिछाए गहरी पानी में गया किंतु अचानक बेहोश होने से पानी में डूब गया जिससे इसकी मौत हो गई। ।इस की जानकारी कुछ लोगो ने खेत मजदुर के परिजन को दी ।परिजन सहित ग्रामीण के सभी लोग नदी के परिसर में इकट्ठा हुए । पुलिस को जानकारी देने पर परली ग्रामीण पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक केकाण सहित पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा ।ंगांववासियो की मदद से खोज कार्य जारी कर दिया देर रात के समय 12 बजे के करीब नदी किणारे शव मिला ।शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनो के हवाले किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है ।
Created On :   20 Sept 2022 10:18 AM GMT