- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग की...
शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग की बैठक आयोजित!
डिजिटल डेस्क | श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शिक्षा एवं महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, पिछडा वर्ग विभाग की एक बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विद्यालयों एवं आगनबाडी केन्द्रो में मेन्यू अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाया जावे। अगर किसी प्रकार की शिकायत निरीक्षण के दौरान मिलती है तब संबंधित अमले के वैधानिक विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। उन्होने कहा कि स्कूल और आगनबाडी केन्द्र समय पर खुलना चाहिए। साथ ही आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कदम उठाये जावे। कलेक्टर ने कहा कि महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग का अमला मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
निरीक्षण के अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही अवश्य होगी। उन्होने कहा कि शिक्षको के अटैचमेंट समाप्त कर दिये गये है। जिसके अनुसार शिक्षको को तत्काल मूल स्थान पर भेजने की व्यवस्था की जावे। अटैचमेंट आदेश का पालन नही करने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जावेगी। इसलिए अटैच किये हुए शिक्षकों को तत्काल कार्य मुक्त किया जावे। उन्होने कहा कि बीईओ, बीआरसी और परियोजना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में नियमित रूप से निरीक्षण करें। साथ ही अनुपस्थित पाये जाने वाले अलमे पर कार्यवाही के लिए प्रस्ताव सक्षम अधिकारी को भेजा जावे। कलेक्टर ने कहा कि आदिम जाति कल्याण एवं पिछडा वर्ग के छात्रावासों की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जावे। निरीक्षण में अनियमितता पाई जाने पर संबंधित शिक्षक, अधीक्षिका के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके सोलंकी, डीपीसी श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं शिक्षक एवं आगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
Created On :   27 July 2021 4:05 PM IST