- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- संभाग आयुक्त ने गूगल मीट के माध्यम...
संभाग आयुक्त ने गूगल मीट के माध्यम से की कोविड-19 की दैनिक समीक्षा!
डिजिटल डेस्क | श्योपुर आयुक्त ग्वालियर-चंबल श्री आशीष सक्सैना की अध्यक्षता में कोविड-19 की दैनिक समीक्षा बैंठक आज गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई। गूगल मीट के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल द्वारा उक्त समीक्षा बैंठक में कोविड-19 के वेक्सीनेशन को शत प्रतिशत करने एवं सुपर स्पेडर ग्रुप में दुकान दार एवं हाथ ठेला, आटो रिक्शा, दूध वाले तथा अन्य सामान्य जन के सम्पर्क में आने वाले व्यवसाय करने बालों को कोरोना प्रतिकूल व्यवहार के पेम्पलेटों का वितरण कर इनका रजिस्ट्रेशन कर सूची तैयार करने के निर्देश प्रदान किये। इसके तहत कोरोना के निवारण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एक व्यक्ति का फेस ऑफ द बीक थीम के तहत जनपद स्तर पर चुनाव किया जावेगा।
जिसमें इस सप्ताह जनपद कराहल में महात्मा गॉधी सेवा आश्रम के संचालक श्री जयंसिंह जादौन को चुना गया है। सीईओ जिला पंचायत श्री शुक्ल ने अवगत कराया कि अंकुर योजना के तहत जिले में कुल 1072 लोगो के द्वारा पौद्यारोपण हेतु पंजीयन किया गया। इसी प्रकार वायुदूत एप को डाउनलोड कर उस पर पंजीयन को बढाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत कार्ड बनाये जा चुके है। शेष लक्ष्य को शीघ्र ही पूर्ण करने को आदेशित किया गया। इसके अलावा आत्म निर्भर भारत के तहत स्वीकृत प्रकरणों को 100 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार एक जिला एक उत्पादन के लिये अमरूद उत्पादन हेतु अधिकाधिक अमरूद के वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया।
Created On :   13 July 2021 3:05 PM IST