हनुमान जयंती पर सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Devotees throng Hanuman Bhate at proven place on Hanuman Jayanti
हनुमान जयंती पर सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में उमड़ा भक्तों का सैलाब
पवई हनुमान जयंती पर सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में उमड़ा भक्तों का सैलाब

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। पन्ना जिले के पवई स्थित प्राचीन सिद्ध स्थल हनुमान भाटे जो एक दुर्गम पहाड़ी पर स्थित है जहां पहुंचने के लिए 1100 सीढियां चढऩी पड़ती है यहां भी हनुमान जयंती की धूम रही। सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब दर्शन करने के लिए उमड़ पडा जो देर रात्रि तक जारी रहा। मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम कन्या भोज भंडारे आयोजित किए गए। कन्या भोज में लगभग 10 हजार कन्याओं सहित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पवई के पूर्व विधायक पंडित मुकेश नायक ने भी हनुमान जयंती पर हनुमान भाटे पहुंचकर भगवान के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेन्द्र द्विवेदी सहित सैकडोंं की संख्या में भक्त मौजूद रहे। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता व युवा धर्म प्रेमियों के द्वारा बीते वर्षों की भांति नगरवासियों के सहयोग से नगर में गाजे-बाजे व आर्कषक भारत माता, 15 फिट की हनुमान प्रतिमा, गदा की झांकी के साथ में विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई। इस शोभा यात्रा का प्रारंभ स्थानीय श्री जगदीश स्वामी मंदिर से हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए करही चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पहुची। जहां भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात शोभायात्रा पुन: श्री जगदीश स्वामी मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। समापन पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी व नगर वासी मौजूद रहे। 

पन्ना में भी निकली शोभायात्रा

हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना की गई। कई मंदिरों में भण्डारा आयोजित करवाया गया। वहीं शाम को नगर के युवाओं द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर भगवान श्रीराम व पवन पुत्र हनुमान जी के भजनों के साथ युवा निकले। शोभायात्रा में सभी युवाओं के हांथ में भगवा ध्वज थे। यह शोभायात्रा श्री रामजानकी मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के अजयगढ चौराहा, बडा बाजार, बल्देव चौक, गणेश मार्केट होते हुए कोतवाली चौराहा होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से निकलकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में पवन पुत्र हनुमान जी महाराज की झांकी भी चारपहिया वाहन में सजाई गई। 

शाहनगर में हनुमान जयंती मनाकर निकाली शोभायात्रा

जिले के साथ-साथ शाहनगर तहसील में भी हनुमान जयंती बडे ही धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें सुबह-सुबह हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना व हवन किया गया। इसके साथ ही नगर में रथ पर भगवान की झांकी सजाकर भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें नगर के सैकडों लोग महिलायें एवं बच्चे  शमिल हुए। जहां युवा वर्ग एवं नवयुवतियां भगवा रंग के परिधानों में नाचते गाते निकले। यह शोभायात्रा नगर के बस स्टैण्ड, हनुमान मंन्दिर से मैन मार्केट, हरदौल चौक होते हुये निकली। शोभा यात्रा श्री राम हर्षण कुन्ज में समाप्त हुई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वलापाहार कराकर स्वागत किया गया। वहीं शाहनगर विकासखंन्ङ  बासन खेरे मंन्दिर सहित कचौरी, देवरी, आमा, पुरैना, बिसानी मे ग्रामीणो ने हनुमान जयंती बङे ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई।  मंन्दिरों एवं घरों में हनुमान चालीसा व सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। 

Created On :   7 April 2023 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story