दस दिनों से जंगल में पड़ा मृत तेंदुआ, वन विभाग बेखबर

Dead leopard lying in the forest for ten days, forest department oblivious
दस दिनों से जंगल में पड़ा मृत तेंदुआ, वन विभाग बेखबर
पन्ना दस दिनों से जंगल में पड़ा मृत तेंदुआ, वन विभाग बेखबर

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले के जंगलों में वन्य प्राणियों की गत वर्ष से लगातार मौतें हो रहीं हैं और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका कारण यह है कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इसे लेकर उदासीन नजर आ रहे हैं जिससे आए दिन वन्य प्राणियों की मौत हो रही है। ताजा मामला पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत विक्रमपुर बीट के कक्ष क्रमांक-463 में एक तेंदुए का शव 10 दिनों से भी अधिक समय से जंगल में पड़ा सड़ रहा है जो अब कंकाल में तब्दील हो चुका है केवल चेहरा और पंजे सलामत हैं लेकिन अभी तक वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस बात से बेखबर हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ वन कर्मियों को इसकी जानकारी प्राप्त होने पर इस मामले को छिपाने की कोशिश की जा रही है। इसके पूर्व यहां पर एक बाघ की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद भी वन विभाग का अमला वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति बेपरवाह नजर आ रहा है। 

Created On :   18 April 2023 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story