व्यापार: 'खादी और ग्रामोद्योग आयोग' ने 2024-25 में 1.70 हजार करोड़ रुपए से अधिक का क‍िया कारोबार केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार

खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने 2024-25 में 1.70 हजार करोड़ रुपए से अधिक का क‍िया कारोबार  केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार
'खादी और ग्रामोद्योग आयोग' (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सोमवार को खादी इंडिया का पिछले वित्तीय वर्ष का आंकड़ा पेश किया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि खादी उद्योग ने बहुत अच्छा कारोबार किया।

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। 'खादी और ग्रामोद्योग आयोग' (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सोमवार को खादी इंडिया का पिछले वित्तीय वर्ष का आंकड़ा पेश किया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि खादी उद्योग ने बहुत अच्छा कारोबार किया।

'खादी और ग्रामोद्योग आयोग' (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया, "खादी ने इस बार लोगों को न सिर्फ रोजगार देने का काम किया है, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की है। खादी ग्रामोद्योग आयोग ने पिछले साल 1,56,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं, इस साल पीएम मोदी के नेतृत्व में खादी इंडिया ने 1,70,551 करोड़ रुपए के कारोबार को पार किया है। साथ ही आने वाले वित्तीय वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में दो लाख करोड़ रुपए का कारोबार कर नया इतिहास रचने का काम करेंगे।"

उन्होंने कहा, "पिछले 11 सालो में पीएम मोदी के नेतृत्व में खादी ग्रामोद्योग ने 31,000 करोड़ रुपए के कारोबार से 1,70,000 करोड़ रुपए के कारोबार के सफर को तय किया है। यह आंकड़े बताते हैं कि हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में ही इन ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। उत्पादन, बिक्री या रोजगार की बात हो, हमने तीनों क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को पार किया है और आगे आने वाले समय में खादी ग्रामोद्योग आयोग के कनॉट प्लेस के स्टोर को भी नवीनीकरण का काम करने जा रहे हैं। यह भव्य और दिव्य होगा। यह हमारी विरासत और परंपराओं के साथ जुड़ा हुआ होगा।"

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज कुमार ने खादी के बढ़ते कारोबार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नई खादी का निर्माण बहुत तेजी से कर रहे हैं। खादी ग्रामोद्योग आयोग, पीएम मोदी की मेहनत, परिश्रम और मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से यह बहुत ही जरूरी है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2025 12:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story