- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- कलेक्टर-सीईओ ने किया तीन शालाओं का...
कलेक्टर-सीईओ ने किया तीन शालाओं का भ्रमण अनुपस्थित मिलने पर जारी किये कारण बताओ नोटिस!
डिजिटल डेस्क | श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुल्क ने जनपद श्योपुर के ग्राम रन्नौद, नगर गावडा, तिल्लीपुरा के विद्यालयो, उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षको को कारण बताओ सूचना जारी किये एवं दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये जारी किये। साथ ही व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुल्क द्वारा ग्राम रन्नौद में शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह भदौरिया अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये जाने पर शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र एवं प्राचार्य श्री जसराम मीणा की दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।
इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान भी बंद पाये जाने पर विक्रेताओ को कारण बताओ सूचना प़त्र जारी करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम नागर गावडा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया। जिस पर से जिला अधिकारी को शिक्षको एवं प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम पंचायत कार्यालय भी बंद पाया गया। जिस पर सीईओ जनपद को ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुल्क द्वारा ग्राम तिल्लीपुर में शासकीय आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी में दलिया की गुणवत्ता सही नही पाये जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकगण उपस्थित पाये गये। किन्तु शाला परिसर में दो भवन क्षतिग्रस्त है। साथ ही ग्राम की सडके भी क्षतिग्रस्त है। जिस पर सीईओ जिला पंचायत को शाला परिसर के उक्त क्षतिग्रस्त भवनों को सुरक्षा की दृष्टि से डिस्मेंटल कराने एवं सडके दुरूस्त कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा ग्राम तिल्लीपुर के 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन नही है। समस्त ग्रामवासियों को वैक्सीन लगाने हेतु गांव में कैम्प आयोजित किये जाने हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया।
Created On :   13 July 2021 3:05 PM IST