आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री का राज्यपाल पर सीधा हमला
डिजिटल डेस्क,रायपुर। बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसूईया उइके पर सार्वजनिक हमला किया। आरक्षण विधेयक पर मचे घमासान के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अगर ये तुम्हारी चुनौती है तो मुझे स्वीकार है, लेकिन तुम्हारे लडऩे के तरीके पर धिक्कार है।’ मुख्यमंत्री ने आगे लिखा ‘ सनद रहे! भले संस्थान तुम्हारा हथियार हैं, लडक़र जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार है। फिर भी एक निवेदन स्वीकार करो, कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो, राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो।’
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी के भी तीखे रहे स्वर
आरक्षण को लेकर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के भी रायपुर प्रवास के दौरान तेवर तीखे रहे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार, संवैधानिक रूप से निर्वाचित विधानसभा के अधिकारों का हनन हो रहा है, यहां के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा हैै। सर्वसम्मति से कोई विधेयक आए और उसके बाद ऐसी अड़चन पैदा कर, यहां के लोगों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
Created On :   4 Jan 2023 10:41 PM IST