6 को बीडीओ कार्यालय को ताला जड़ने की दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर)। तहसील के नागरी ग्राम पंचायत ने आयोजित की ग्रामसभा में गांव की मूलभूत समस्याओं को दरकिनार कर देशी शराब दुकान को अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के लिए महज 15 मिनट में सभा निपटा दी। 11 जनवरी को दो विस्तार अधिकारियों ने जांच की किंतु आज तक जांच रिपोर्ट नहीं दी है। इसलिए एनओसी रद्द करने की प्रमुख मांग के लिए 6 फरवरी को वरोरा पंस के बीडीओ कार्यालय को ताला जड़ने की चेतावनी महिला और ग्रामीणों ने दी है। तहसील के नागरी ग्रापं में 29 दिसंबर की ग्रामसभा में नागरी में देसी शराब दुकान को अानापत्ति प्रमाणपत्र दिया गया। 2 जनवरी को समाजसेवी डा. मनोज तेलंग की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बीडीओ संदीप गोडसेलवार से मुलाकात की। बीडीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस आधार पर 11 जनवरी को बीडीओ ने दो विस्तार अधिकारियों को जांच के लिए भेजा। दोनों ने जांच की किंतु शुक्रवार को कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फोन पर अथवा प्रत्यक्ष मिलने से बीडीओ कतरा रहे हैं। इसलिए जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर जल्द से ज्ल्द न्याय देने की मांग महिलाओं ने की है। मांग पूरी न होने पर 6 फरवरी को वरोरा पंस के खंड विकास अधिकारी कार्यालय को ताला जड़ने की चेतावनी रोहिणी देवतले, जयश्री वाघमारे, शारदा निकुरे, गंगा वाटमोडे, रेखा गठे, चंद्रशेखर नौकरकर, विनोद वाटमोड़े, हितेंद्र स्वीगवानी, गजानन निकूरे, डॉ.मनोज तेलंग, विट्टल दाहके आदि ने दी है।
Created On :   4 Feb 2023 4:12 PM IST