पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, ६ घायल, पंचमढ़ी की सैर कर नागपुर लौट रहे थे १४ पर्यटक

Bus full of tourists overturned uncontrolled, 6 injured, 14 tourists were returning to Nagpur after visiting Panchmarhi
पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, ६ घायल, पंचमढ़ी की सैर कर नागपुर लौट रहे थे १४ पर्यटक
छिंदवाड़ा पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, ६ घायल, पंचमढ़ी की सैर कर नागपुर लौट रहे थे १४ पर्यटक

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पंचमढ़ी से नागपुर की तरफ जा रही पर्यटकों से भरी बस गुरुवार दोपहर भैसादंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में १४ पर्यटक सवार थे। हादसे में ४ लोगों को चोट आई हैं। वहीं बस के सामने आए २ बाइकर्स भी फिसलने से घायल हुए हैं।

देहात थाना प्रभारी जीएस उईके ने बताया कि दोपहर करीब १२.३० बजे भैंसादंड के पास मोड़ पर एक पर्यटकों से भरी टूरिस्टर बस बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार १४ पर्यटकों में से चार को चोट आई है। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं बाइक फिसलने से गिरे दो युवकों को भी मामूली चोट आई है। बताया जाता है कि महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के पर्यटक पचमढ़ी से वापस नागपुर के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

इन घायलों को लाया गया अस्पताल

टूरिस्टर बस में सवार बीड़ निवासी स्नेहल पटेल (२५), धुलिया निवासी ऊषा पटेल (४५), आंध्रप्रदेश निवासी रुपेश पटेल (३९) और सांवेर निवासी रजनी पटेल (३५) घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाई गई। वहीं बाइक फिसलने से घायल चंदनगांव निवासी सुनील मरावी (३०) और नब्बू उईके (४५) का भी प्राथमिक उपचार कराया गया।

बाइक सवार के सिर पर से गुजर गया भारी वाहन का टायर

चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम चारगांव के पास बुधवार रात १० बजे करीब बाइक सवार युवक के सिर पर से भारी वाहन का टायर गुजर गया। मौके पर मिले धड़ को देखकर सनसनी फैल गई थी। हालांकि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है। चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान बोहनाढाना निवासी नरेश पिता दादूराम पाल (४६) के रूप में हुई है। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई। मृतक शिवपुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीलाल पाल के ससुर थे। घटना स्थल पर सिर्फ धड़ देखकर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने जांच में पाया कि किसी भारी वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। सिर के ऊपर से भारी वाहन का पहिया गुजरने के निशान भी मौके से मिले हैं।

Created On :   29 Dec 2022 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story