अस्पताल में ब्लड का संकट, एक यूनिट के दो से चार हजार रुपए वसूल रहे दलाल

Blood crisis in the hospital, brokers are charging two to four thousand rupees for a unit
अस्पताल में ब्लड का संकट, एक यूनिट के दो से चार हजार रुपए वसूल रहे दलाल
छिंदवाड़ा अस्पताल में ब्लड का संकट, एक यूनिट के दो से चार हजार रुपए वसूल रहे दलाल

 छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में ब्लड का संकट छाया हुआ है। ६०० यूनिट की क्षमता वाले ब्लड बैंक में रविवार को सिर्फ २३ यूनिट ब्लड शेष था। गंभीर मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने स्टाफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में सक्रिय ब्लड के दलालों का ग्रुप ब्लड संकट पूरा फायदा उठा रहे है। दलाल जरुरतमंद मरीजों के परिजनों से एक यूनिट ब्लड के दो से चार हजार रुपए तक वसूल रहे है। ब्लड बैंक कर्मचारी इन दलालों का विरोध करते है तो वे विवाद करने पर उतारी हो जाते है। 
गौरतलब है कि अस्पताल में रोजाना १० से १५ यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है। ब्लड न होने से जरुरतमंद मरीजों को ब्लड नहीं मिल रहा है। इस संकट से निपटने अस्पताल स्टाफ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों से अपील की जा रही है, ताकि गंभीर मरीजों को ब्लड की कमी से जान न गवाना पड़े। 

एनीमिक महिलाओं को कैसे दें ब्लड

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर ब्लॉक में एनीमिक महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें ब्लड उपलब्ध कराएं। जिला अस्पताल में ब्लड का टोटा होने सेे एनीमिक महिलाओं को कैसे ब्लड उपलब्ध कराया जा सकता है। जिले में लगभग २०० सिकलसेल, २१ थैलीसीमिया के मरीजों है। इन मरीजों को भी ब्लड के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

चार स्टोरेज यूनिट में भी ब्लड की कमी

सौंसर, पांढुर्ना, अमरवाड़ा और परासिया अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर बनाए गए है। इन चारों सेंटरों में जिला अस्पताल द्वारा ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। ब्लड की कमी के चलते इन सेंटरों में भी पर्याप्त ब्लड उपलब्ध नहीं दिया जा रहा है।   

-क्या कहते हैं अधिकारी

॥सामाजिक संस्थाओं और स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अपील की जा रही है कि वे कैंप लगाकर ब्लड डोनेट करें। ताकि जरुरमंद मरीजों को ब्लड के लिए परेशान न होना पड़े। ऐसे असामाजिक तत्व जो ब्लड के एवज में रुपए वसूल रहे है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. एमके सोनिया, सीएस, जिला अस्पताल

Created On :   17 April 2023 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story