अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा सीट पर की वोटर्स से मिले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

BJP state president VD Sharma meets voters of Sabarmati assembly seat in Ahmedabad
अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा सीट पर की वोटर्स से मिले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा सीट पर की वोटर्स से मिले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गुजरात विधानसभा चुनाव होने में 10 दिन से भी कम का समय बचा है। बीजेपी सत्ता में दोबारा वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी शासित राज्यों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में पसीने बहा रहे हैं। इसी कड़ी में मप्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साबरमती के डी केबिन वार्ड में घर घर जनसंपर्क किया, इस दौरान गुजरात के स्थानीय लोगो को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि  लोकसभा में 78 फीसदी वोट बीजेपी को यहां मिला व विधानसभा में भी लगभग 67 फीसदी के करीब वोट मिला है। शर्मा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बहुमत का क्षेत्र है, गुजरात के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण जो व्यापक परिवर्तन केवल गुजरात में नहीं पूरे देश और दुनिया के अंदर जो आया है। आज हम लोग यह कहते हैं कि राजनीति में एक अलग कल्चर बदलने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है।

सौभाग्य का अवसर है कि वह गुजरात के रहने वाले हैं। आजादी से पहले ही गुजरात के लोगों ने नेतृत्व किया है जब आजादी का आंदोलन चल रहा था तो महात्मा गांधी जी ने नेतृत्व किया। आजादी के बाद देश को एक सूत्र में बांधने का काम करना है तो सरदार पटेल ने किया और आज इस देश को नई दिशा देने का काम, नए भारत के निर्माण का काम गुजरात के सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। अगर करना है, हमें इस बात का गर्व है।

Created On :   22 Nov 2022 11:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story