सीधी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने 3 बसों को टक्कर मारी, 17 यात्रियों की मौत, 10 की हालत गंभीर, जनजातीय महाकुंभ में शामिल होकर सतना से लौट रहे थे सीधी
डिजिटल डेस्क, सीधी/ रीवा। चुरहट -रीवा नेशनल हाइवे पर बडख़रा गांव में 24 फरवरी की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में तकरीबन 17 यात्रियों की मौत होने की आशंका जताई गई है। मौके पर 8 और सीधी जिला अस्पताल ले जाते वक्त एक तथा 4 यात्रियों की मौत रीवा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुईं। 40 यात्रियों को रीवा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से 10 की बेहद हालत नाजुक बताई गई है। घायलों में मोहिनया पुलिस चौकी के प्रभारी सुहाग पांडेय और 3 पटवारी भी शामिल हैं। सड़क दुर्घटना के शिकार यात्री सतना में आयोजित कोल समाज के जनजातीय महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रहे थे।
घटना स्थल पहुंचे सीएम
घटना की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भर्ती यात्रियों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़े जाने के निर्देश दिए हैं। सीधी सांसद रीति पाठक्, कलेक्टर साकेत मालवीय और एसपी अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर , खाईं में गिरीं दो बस
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े 8 बजे चुरहट -रीवा मार्ग पर बडख़रा गांव में मोहनिया टनल से कुछ ही फासले पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक बस नंबर एमपी 17 पी 0320 को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मारी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि इस बस के साथ आगे खड़ी एक और बस खाईं में जा गिरीं। एक तीसरी बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रक का टायर फटने से चालक का संतुलन बिगड़ा । दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक में सीमेंट लोड था। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त तीनों बसें सड़क किनारे कतार में खड़ी थीं। यहीं रैली से लौटे यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
आज रात सीधी जिले में हुई दुर्घटना में खड़ी बसों से ट्रक द्वारा टकराने के फलस्वरूप हुई जन हानि और रेस्क्यू प्रयासों की घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। प्रशासनिक अधिकारियों, नागरिकों और घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से विस्तृत विवरण जाना। दु:ख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। pic.twitter.com/t4DSbbM4el
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023
रीवा मेडिकल कॉलेज और संजय ग़ांधी अस्पताल में पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और घायलों के इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023
घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमारे घायल भाई-बहन शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ हों, यही प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/7DUVFzOXxV
सीधी में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। रीवा के अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023
घायलों के इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की गई है, फिर भी आवश्यकता पड़ने पर इलाज के लिए बाहर ले जाया जायेगा। pic.twitter.com/UENnqR9AND
सीधी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो नहीं रहे, उनके परिवारों और घायलों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 25, 2023
आज समत्व भवन में कैबिनेट बैठक प्रारंभ करने से पूर्व मंत्री परिषद के साथियों के साथ सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
।। ॐ शांति ।। https://t.co/JIE3NzXGYW pic.twitter.com/WPfAcpJ4xK
सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2023
सीधी में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं ह्रदय विदारक है। इस दुःख की घड़ी में पूरी भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। pic.twitter.com/mCcyL22oKU
— VD Sharma (@vdsharmabjp) February 24, 2023
मप्र के सीधी जिले में हुए बस हादसे में कई लोगों के जान गंवाने की खबर दुखदायी है। ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे। हादसे में घायल नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 25, 2023
सतना-सीधी के बीच हुए बस हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत की खबर हृदय विदारक है। सरकार मृतकों के परिजनों को 25 लाख₹ व घायलों के लिए 1 लाख₹ की घोषणा करे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 24, 2023
भगवान, मृतकों के परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सभी दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति।
2/n
सीधी जिले में बस दुर्घटना का समाचार दुःखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल।
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) February 24, 2023
Created On :   25 Feb 2023 3:25 AM GMT