अपराध: बिहार पश्चिमी चंपारण में नदी के पास मिले साधु दंपति के शव, हत्या की आशंका

बिहार  पश्चिमी चंपारण में नदी के पास मिले साधु दंपति के शव, हत्या की आशंका
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बगहा के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक साधु दंपति का शव पुलिस ने गंडक नदी से बरामद किया। दोनों पिछले दो दिन से लापता थे। आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया होगा।

बेतिया, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बगहा के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक साधु दंपति का शव पुलिस ने गंडक नदी से बरामद किया। दोनों पिछले दो दिन से लापता थे। आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया होगा।

बताया जा रहा है कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव वार्ड नंबर 2 निवासी बोधन महतो (60) और उनकी पत्नी भगवती देवी (55) मंगलवार की शाम से गंडक नदी के किनारे बनी अपनी कुटिया से गायब थे। वे मंदिर के किनारे कुटिया बनाकर रहते थे। परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की। बुधवार को भी जब उनका पता नहीं चला तो उनके पुत्र अशोक महतो ने इसकी सूचना वाल्मीकि नगर थाना पुलिस को दी।

गुरुवार को उनके शव गंडक नदी के समीप से बरामद किए गए। दोनों शव एक-दूसरे से करीब 300 मीटर की दूरी पर थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वाल्मीकि नगर थाना के प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि वाल्मीकि नगर में दंपति का शव बरामद किया गया है। दोनों शव ठाड़ी धनहिया रेता के समीप गंडक नदी और झाड़ियों के बीच अलग-अलग मिले हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। बताया जा रहा है कि पहले भी उनकी हत्या करने की कोशिश की गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story