राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में परियोजनाओं की निगरानी अब सॉफ्टवेयर के जरिए, जिम्मेदारी भी होगी तय

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में परियोजनाओं की निगरानी अब सॉफ्टवेयर के जरिए, जिम्मेदारी भी होगी तय
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अब अपनी विकास परियोजनाओं की निगरानी आधुनिक तकनीक के माध्यम से करेगा। इसके लिए प्राधिकरण जल्द ही एक अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर प्रणाली अपनाने जा रहा है, जो न केवल परियोजनाओं की वास्तविक समय में निगरानी करेगा, बल्कि कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा।

ग्रेटर नोएडा, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अब अपनी विकास परियोजनाओं की निगरानी आधुनिक तकनीक के माध्यम से करेगा। इसके लिए प्राधिकरण जल्द ही एक अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर प्रणाली अपनाने जा रहा है, जो न केवल परियोजनाओं की वास्तविक समय में निगरानी करेगा, बल्कि कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा।

इस संदर्भ में गुरुवार को प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना प्रबंधन और निगरानी से संबंधित सॉफ्टवेयर का विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसे निटकॉन कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से प्राधिकरण की सभी परियोजनाओं, लंबित फाइलों और विलंबित कार्यों की प्रभावी निगरानी संभव हो सकेगी।

सॉफ्टवेयर से यह पता चल सकेगा कि कौन-कौन से कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरे नहीं हुए हैं। इससे संबंधित विभागों पर समयबद्ध कार्रवाई की जा सकेगी और कार्यों की गति को तेज किया जा सकेगा।

इसके अलावा, यह सॉफ्टवेयर यह भी बताएगा कि कार्य निष्पादन प्रोजेक्ट की टेंडर शर्तों के अनुरूप हो रहा है या नहीं। एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संबंधित परियोजनाओं की फोटो और अपडेट नियमित रूप से अपलोड की जा सकेंगी। इससे परियोजनाओं की प्रगति का रियल टाइम में किया जा सकेगा। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और निगरानी प्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।

बैठक में प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार पी.पी. सिंह और कंसल्टेंट कंपनी केपीएमजी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह पहल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्य प्रणाली को और अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और दक्ष बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story