राजनीति: देश में नहीं होनी चाहिए आतंकी घटनाएं राजा वड़िंग

देश में नहीं होनी चाहिए आतंकी घटनाएं  राजा वड़िंग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कड़े कदम तो पहले भी उठाए गए, लेकिन इसका क्या नतीजा निकला।

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कड़े कदम तो पहले भी उठाए गए, लेकिन इसका क्या नतीजा निकला।

गुरुवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद कहा था कि देश में अमन-चैन है। खासतौर पर जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र सरकार ने दावा किया था कि अब पहले जैसी स्थिति नहीं है। लेकिन, इसका नतीजा क्या निकला। आपने सीसीएस की बैठक में क्या फैसले लिए वह एक तरफ है, लेकिन देश में आतंकी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश में 11 साल से पीएम मोदी की सरकार है और सरकार ने कई दावे पहले भी किए। ऐसे में पहलगाम जैसी आतंकी घटना होने से पूरे देश में रोष का माहौल है। जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र सरकार ने दावा किया कि वहा शांति का माहौल है। सरकार पर भरोसा कर पर्यटक वहां पर घूमने के लिए जाने लगे। सरकार को चाहिए था कि वहां पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आतंकियों ने सरेआम हमारे पर्यटकों को मारा और निकल भी गए। जिस वक्त यह घटना हुई सिक्योरिटी फोर्स क्या कर रही थी।

गुरुवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में पार्टी की कार्ययोजना तय की गई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहलगाम मामले में खुद अमित शाह से सीधे बात की है। हम सबसे पहले भारतीय हैं और हमें अपने देश से प्यार है। इसकी एकता और अखंडता हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। कांग्रेस कार्यसमिति ने पहलगाम आतंकी घटना की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और इसी के साथ कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story