रूकमणि-कृष्ण विवाह में भजनों ने बांधा समां, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। जिले के पहाडीखेरा मुख्यालय के बस स्टैण्ड के समीप सोनी परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जहां श्रीमद् भागवत कथा के छटवें दिवस श्री कृष्ण-रूकमणि विवाह श्रृद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रृद्धालु राधिका गोरी से, बृज की छोरी से मैया करा दे मोरा ब्याय भजन पर श्रोता नाच उठे। गुरूवार को कथा वाचक पंडित हरिकृष्ण मिश्रा द्वारा कहा गया कि जिनका दाम्पत्य जीवन हमेशा सुखी रहता है वह श्रीकृष्ण के विवाह का व्याख्यान करते हुए कहते हैं कि रूकमणि का भाई शिशुपाल के साथ उनका विवाह करना चाहता था परंतु रूकमणि सच्ची श्रृद्धा, सर्मपण के भाव के कारण श्री कृष्ण ने रूकमणि का वरण किया। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार विवाह के बंधनों में जिसे बांध देते हैं वह रिश्ता सात जन्मों तक का हो जाता है। भागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण-रूकमणि की सजीव झांकी सजाई गई। जिनका सभी भक्तों द्वारा पूजन कर आरती उतारी गई। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
Created On :   14 April 2023 11:53 AM IST