भटक रही हैं लाडली बहिनें, बैंकों और कियोस्क सेंटरो में लगी रही है भीड़
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश शासन द्वारा लाडली बहना योजना २५ मार्च से प्रारंभ की गई है। योजना के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं के ऑनलाइन आवेदनों के पंजीयन का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। महिलाओं को योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब उनके खातों की केवाईसी में आधार लिंक के साथ ही साथ खाते डीबीटी मोड में हो इसके लिए महिलाओ को इस संबंध में उनका खाता जिस बैक में खुला हुआ है वहां पर खाते की केवाईसी और खाते को डीबीटी मोड में करवाए जाने के लिए कहा गया है और इसके लिए महिलायें अपने घर का कामकाज छोडकर बैंक अथवा कियोस्क सेंटरो में पहँुची रही है जहां पर उन्होने यह कार्य करवाने केे लिए लंबा इंतजार करना पड रहा है। सडकों में इसके लिए महिलाओं की लाइन लग रही है।
दिन-दिनभर के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है तो दूसरे दिन फिर से आना पड रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा हितग्राही महिलाओं की केवाईसी तथा आधार डीबीटी लिंकेज का कार्य सुगमता से संपन्न कराये जाने को लेकर जो निर्देश दिए गए है वे धरातल में नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसके उलट कई महिलायें मासूम बच्चों को साथ में लेकर दिन-दिनभर इस धूप में लाईन में लगने को मजबूर हैं उसमें भी सर्वर का काफी देर तक न चलना जैसी समस्यायें हो रहीं हैं। जिला मुख्यालय अजयगढ में यह स्थिति है कि २० से ३० किलोमीटर दूरी तय करते हुए बडी संख्या में महिलायें हर दिन अजयगढ पहँुचकर बैंक और कियोस्क सेंटरो में लगने वाली लाईन में खडी हो रही है। वर्तमान में जब गर्मी का दौर शुरू हो गया है तेज गर्मी के साथ गर्म हवायें और आंधी भी इस मौसम में चल रही है। उस वक्त महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए बैंक और कियोस्क सेंटरो के सामने खुले में तो कहीं सडक तक लंबी लाइन में इंतजार करना पड रहा है।
Created On :   14 April 2023 11:43 AM IST