आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने विद्यालय समय परिवर्तन की रखी मांग

Azad Adhyapak Shikshak Sangh demands change in school timings
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने विद्यालय समय परिवर्तन की रखी मांग
पन्ना आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने विद्यालय समय परिवर्तन की रखी मांग

डिजिटल डेस्क,पन्ना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला संयोजक व कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद अवस्थी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासन-प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से विद्यालय समय परिवर्तन की मॉग की है। उन्होनें कहा कि शासन के आदेशानुसार 17 अप्रैल से नवीन शिक्षासत्र की शुरूआत हो रही है। दूसरी तरफ  वर्तमान में गर्मी प्रारंभ हो गईं हैं और दिन में तापमान लगातार बढता जा रहा है। जिससे शालाओं में अध्ययनरत छात्र खासकर कक्षा १ से ८वीं तक के बच्चों को अपने घर से शाला और शाला से घर तक इस गर्मी के मौसमें आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पडता है। गर्मी के कारण उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। कर्मचारीगण भी शासन के लक्ष्य अनुसार प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक कार्य सहित सर्वे आदि के सुचारू संचालन में असुविधा महसूस कर रहे हैं। अधिकांश ग्रामों व पहाडी इलाकों में स्थित विद्यालयों के परिसर में छायादार वृक्षों, पेयजल व विद्युत आदि की व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में शासन-प्रशासन को चाहिए कि जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों सहित हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्राओं का विद्यालयीन समय प्रात7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाना आवश्यक है। गत वर्षो में भी स्थिति-परिस्थिति अनुसार विद्यालय समय परिवर्तन के प्रशासनिक आदेश हुए थे। संघ प्रशासन ने अनुरोध करता है कि गत वर्षो की भॉति वर्तमान सत्र में भी विद्यालयों का समय सुबह पाली से किया जाये। 

Created On :   15 April 2023 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story