फिल्मी गाने पर ड्यूटी के दौरान रील बनाने पर कारवाई, महिला कांस्टेबल समेत 2 पुरूष सिपाही सस्पेंड

Action on making reel on film song while on duty, 2 male constables including female constable suspended
फिल्मी गाने पर ड्यूटी के दौरान रील बनाने पर कारवाई, महिला कांस्टेबल समेत 2 पुरूष सिपाही सस्पेंड
उत्तरप्रदेश फिल्मी गाने पर ड्यूटी के दौरान रील बनाने पर कारवाई, महिला कांस्टेबल समेत 2 पुरूष सिपाही सस्पेंड

डिजिटल डेस्क,लखनऊ।  सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई वीडियों वायरल होते रहते है। वायरल वीडियों से कई यूजर्स सेलीब्रेटी बन जाते है। लेकिन हाल ही में एक विडियो वायरल होने के बाद उत्तरप्रदेश की एक महिला पुलिसकर्मी और दो कांस्टेबल को सस्पेंड होना पड़ा।

क्या है मामला ?
 मामला उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला कांस्टेबल अपने 2 पुरूष साथियों के साथ बॉलीवुड सॉंन्ग "हीरो तू मेरा हीरो है" पर थिरकती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि वीडियो ड्यूटी के दौरान बनाया गया है।

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद हरदोई के एसपी राजेश दि्वेदी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ड्यूटी के दौरान वीडियो बनाने वाली महिला कांस्टेबल और उसके साथी सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी राजेश दि्वेदी ने बताया कि वीडियो पुराना है जो हटाए जा चुका हैं फिर भी कार्रवाई कर मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है। वीडियो फरवरी महीनें का बताया जा रहा है।  

 जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रही महिला कांस्टेबल का नाम वसुधा मिश्रा है जिनकी पोस्टिंग डेढ़ साल पहले ही हुई है। ड्यूटी ड्रेस में वीडियो वायरल होनें के बाद यह महिला कांस्टेबल चर्चा में आई।    


 

Created On :   1 July 2022 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story