नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए ४५० मरीज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के उच्च शैक्षणिक संस्थान वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में दिनांक १५ अप्रैल को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। शिविर का उद्घाटन मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के उपसचिव पंकज शर्मा व आयुष ग्राम ट्रस्ट एवं आयुष ग्राम चिकित्सालय के संस्थापक डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी एवं वर्तमान पार्षद वार्ड क्रमांक १२ कीर्ति त्रिवेदी द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर पंकज शर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति हमारी प्राचीन व वैदिक चिकित्सा पद्धति है जिसने कारोना काल में अपनी उपयोगिता स्वत: सिद्ध करने के साथ-साथ असाध्य से असाध्य रोगों पर विजय प्राप्त की। डॉ.मदनगोपाल वाजपेयी ने कहा कि आयुर्वेद आज मजबूत स्तर पर पहँुच चुका है।
आयुर्वेदिक पद्धति व दवा से गंभीर से गंभीर रोगों का उपचार संभव है। श्री वाजपेयी ने बताया कि हमने अपनी आहारचर्या व दिनचर्या व रात्रिचर्या के साथ सात्विक जीवन शैली अपनाकर अपने आप को दीघार्यु बना सकते है। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का प्रबंधन वार्ड पार्षद श्रीमती कीर्ति त्रिवेदी एवं महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी द्वारा बडी सहजता से किया गया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय संचालक अंकुर त्रिवेदी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता रामलखन त्रिपाठी द्वारा करते हुए शाल व पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। आयोजित शिविर में मुख्य रूप डॉ.अरूण कुमार, डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. अर्चना वाजपेयी ने अपनी मुख्य भूमिका का निर्वहन किया। आयोजित शिविर में लगभग ४५० से अधिक रोगियों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया। शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. प्रीति त्रिपाठी, आलोक कुमार शशांक कुलश्रेष्ठ, विनय शर्मा, अनंतराम त्रिपाठी, श्याम शुक्ला आयुष ग्राम स्टॉफ नर्स दीप्ती कुलश्रेष्ठ, शालू सचान, वंदना यादव, ज्योति कुशवाहा फार्मासिस्ट, शंकरलाल, राहुल कुमार, रंजना देवी, जूही अग्रहरी, विष्णु त्रिपाठी, रामबाबू गर्ग द्वारा अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती आशा दीक्षित, प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, प्रेमप्रकाश खरे, राजकुमार सेन व मनोज गौर, नितिका डनायक सहित महाविद्यालीयन स्टॉफ ने भी सहयोग प्रदान किया।
Created On :   18 April 2023 12:33 PM IST