Seoni news: नहीं थमा शहर के कचरे के प्रबंधन में कुप्रबंधन

नहीं थमा शहर के कचरे के प्रबंधन में कुप्रबंधन
  • भर्राशाही में बढ़ते प्रदूषण का मामला
  • मंगलवार को भी छिडिय़ा पलारी में सुलगता रहा कचरे का अंबार
  • एनजीटी की गाइड लाइन व नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाई

Seoni। नगर पालिका ने छिडिय़ा पलारी स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण और निपटान स्थल पर मंगलवार को भी शहर से एकत्र कचरे का अंबार दिन भर सुलगता रहा। एनजीटी की गाइड लाइन व नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए कचरा जलाकर विनिष्टिकरण किए जाने की खबर दैनिक भास्कर द्वारा मंगलवार को ही प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदारों ने मौके पर जाने की जेहमत नहीं उठाई। हालांकि पार्षद मालती बाबा पाण्डे ने अन्य पार्षदों के साथ सीएमओ को पत्र सौंपकर नियमानुसार कचरे का प्रबंधन करने व संबंधित ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जबलपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भी इस मामले को संज्ञान में लिया गया है, लेकिन जिला प्रशासन इस मामले में अभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

फैल रहा संक्रमण

सीएमओ को सौंपे पत्र में अकबर वार्ड की पार्षद मालती बाबा पाण्डे सहित अन्य पार्षदों ने छिडिय़ा पलारी स्थित नगर पालिका के अपशिष्ट (कचरा) प्रसंस्करण और निपटान स्थल पर नियम विपरीत कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। मौके पर एकत्र शहर के कचरे में नियमानुसार टेमोफाल, कीटनाशक सहित अन्य केमिकल का छिडक़ाव भी नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। ठेकेदार का भुगतान रोकने व नियमों के तहत कचरे का प्रबंधन करने की मांग सीएमओ से की गई है।

इनका कहना है-

किसी भी स्थिति में कचरे को जलाकर उसका विनिष्टिीकरण नहीं किया जा सकता। इस मामले में सिवनी नगर पालिका को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा।

- आलोक कुमार जैन, क्षेत्रीय अधिकारी, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,जबलपुर

Created On :   6 Nov 2024 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story