Mumbai Bus Hadsa: पहली बार बस चला रहा था ड्राइवर, तेज रफ्तार में भीड़ वाले इलाके में घुसने से 7 की मौत-49 जख्मी
- हादसे में अब तक 7 लोगों की जान गई
- 49 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं
- 40 से अधिक वाहनों को टक्कर मारी थी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला हुए भीषण बस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 49 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इस हासदे में बड़ा खुलासा हुआ है, जो हैरान कर देने वाला है। दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया है कि बस ड्राइवर पहली बार किसी बस को चला रहा था यानि कि इससे पहले उसने कभी भी बस नहीं चलाई थी। उसे बेस्ट (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन) ने कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था। पुलिस के अनुसार, इससे पहले ड्राइवर कार-वैन आदि चलाया करता था।
यहां बता दें कि, बीते दिन सोमवार को यह हादसा कुर्ला में हुआ था, जिसमें तेज रफ्तार बस एक दीवार से टकरा गई थी। इससे पहले इस बेकाबू बस ने 100 मीटर के अंदर 40 से अधिक वाहनों को टक्कर मारी थी और कई लोगों को रौंद दिया था। वहीं बस के रुकते ही बिल्डिंग की बाउंड्री ढह गई थी। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में...
कब और कैसे हुआ हादसा?
यह भीषण घटना 09 दिसंबर 2024, सोमवार को एल वार्ड के सामने अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एसजी बारवे रोड पर हुई। यहां रात करीब 9:50 बजे कुर्ला में अंधेरी जा रही एक तेज रफ्तार सरकारी बस (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन – बेस्ट) ने बेकाबू होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में जा घुसी और इस दौरान इस बस ने कई वाहनों को अपनी जद में ले लिया।
सड़क पर अचानक इस बस के अन्य वाहनों से टकराने से सड़क पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई और भीषण हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। यह बेकाबू बस लोगों को रौंदते हुए सीधे एक दीवार से टकरा गई और इसी बीच बिल्डिंग की दीवार भी ढह गई। भीषण हादसे में 49 से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में खुलासा
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस ड्राइवर को हिरासत में लिया। घटना पर मौजूद लोगों वहीं, की मानें तो बस ड्राइवर नशे में धुत था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस जांच में अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं। लेकिन एक चौंकाने वाला खुलासा जरूर पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार, बस ड्राइवर 1 दिसंबर से वह सरकारी बस को चला रहा था। वहीं इससे पहले बड़े वाहन चलाने का कोई एक्सपीरिएंस उसके पास नहीं था। इसके अलावा बस के ब्रेक में गड़बड़ी होने की भी बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।
Created On :   10 Dec 2024 12:26 PM IST