केरल: मंदिर उत्सव में हाथियों के उत्पात मामले में हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश

मंदिर उत्सव में हाथियों के उत्पात मामले में हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश
  • कनाडा में रहने वाले एक मलयाली ने लगाई याचिका
  • केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांदी विस्तृत रिपोर्ट
  • याचिका में हाथियों के लिए बेहतर देखभाल मानकों की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कोझिकोड जिले में एक मंदिर उत्सव में दो हाथियों के उत्पात मचाने की दुखद घटना पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही जांच के आदेश दिए है। कोर्ट का कहना है कि जांच का उद्देश्य हिंसा के तत्काल कारणों के बारे में जानकारी मिलना और भविष्य में ऐसी खतरनाक घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियमों को लागू करना है। जस्टिस अनिल के नरेंद्रन और जस्टिस मुरली कृष्ण एस ने गुरुवायुर देवस्वोम बोर्ड से हाथियों के भोजन के रिकॉर्ड के दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।

आपको बता दें कोयिलैंडी के पास मनाकुलंगरा मंदिर में एक उत्सव के दौरान यह भयावह घटना घटी, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन बुजुर्ग लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हाथी पटाखे की आवाज से भड़क गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मंदिर की दीवार भी गिरी ।

न्यायालय का हस्तक्षेप कनाडा में रहने वाले एक मलयाली की लंबित याचिका की सुनवाई के दौरान आया, जो गुरुवायुर देवस्वोम बोर्ड के स्वामित्व वाले हाथियों के लिए बेहतर देखभाल मानकों की मांग कर रहा है। याचिका में सार्वजनिक उत्सवों में इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों के कल्याण और जानवरों तथा मौजूद लोगों दोनों के लिए उत्पन्न सुरक्षा जोखिमों के बारे में चल रही चिंताओं की बात कह रही है। हाईकोर्ट ने वन विभाग और लोकल पुलिस से भी घटना पर अपने दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए कहा गया है।

Created On :   14 Feb 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story