उत्तरप्रदेश: महाकुंभ के चलते प्रयागराज में भारी ट्रैफिक, जिले की सभी सीमाओं पर लगा जाम

महाकुंभ के चलते प्रयागराज में भारी ट्रैफिक, जिले की सभी सीमाओं पर लगा जाम
  • कोखराज में हाईवे व रोही बाईपास पर दूसरे दिन भी लगा जाम
  • यातायात सामान्य करने के लिए पुलिस के साथ पीएसी जवान भी तैनात
  • श्रद्धालुओं को करनी पड़ रही है 20 से 30 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा

डिजिटल डेस्क,प्रयागराज। महाकुंभ के चलते प्रयागराज में भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है। जिले की सभी सीमाओं पर रविवार को भीषण जाम है। वाहनों को जिले की सीमा पर रोक दिया है। जिसकी वजह से नवाबगंज, हथिगहां, नैनी, अंदावा समेत कई जगहों पर वाहनों की कतार लगी हुई है। लोगों को निकलने में भारी मुसीबत हो रही है। कड़ी धूप में कई घंटे तक वाहनों के रेंगने से उसमें सवार लोगों की हालत खराब हो रही है। यातायात सामान्य करने के लिए पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी सड़क पर मोर्चा संभाला हुए है।

आज संडे को सिटी में कमोबेश जाम की स्थिति होती है, लेकिन शहर में घुसने वाले मार्गों पर भी जाम की स्थिति भयावह है। श्रद्धालुओं को 20 से 30 किलोमीटर पैदल यात्रा कर संगम स्नान के लिए पहुंचना पड़ रहा हैं। नो व्हीकल जोन घोषित होने के बाद भी मेले में रविवार को जवाहर जीटी चौराहे से वाहन धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे थे। यहां कई वाहनों की कोई रोक टोक नहीं हो रही है। त्रिवेणी मार्ग, काली रोड और नवल राय रोड पर वाहन चल रहे हैं। कई स्थानों पर जाम को हटाने में पुलिस प्रबंधन कर रही है।

शनिवार से ही कौशाम्बी में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के चलते कोखराज हाईवे व रोही बाईपास पर 5 किमी तक वाहनों का जाम लगा, जो दूसरे दिन रविवार को भी लगा रहा। वैकल्पिक रास्तों की जगह लगे जाम को हटाया जा रहा है।

Created On :   16 Feb 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story