मध्य प्रदेश: 2 करोड रुपए की लागत से बनेगा बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग, पन्ना विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

2 करोड रुपए की लागत से बनेगा बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग, पन्ना विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
  • पन्ना विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
  • 2 करोड रुपए की लागत से बनेगा बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग
  • अमृत कायाकल्प योजना अंतर्गत दो करोड रुपए की लागत

डिजिटल डेस्क, ब्यूरो पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक 11 बिटनरी ऑफिस के सामने से किलकिला नदीं की रपटे तक बहुप्रतीक्षित मार्ग अमृत कायाकल्प योजना अंतर्गत दो करोड रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद पन्ना बनाने जा रही है। आज इस बनने वाले मार्ग का भूमि पूजन मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पाण्डेय ने अपने करकमलों से किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा व नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद रेहान मोहम्मद सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नगर पालिका के सीएमओ शशि कपूर गढपाले व नपा के अधिकारी व कर्मचारियों ने अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया।

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह शहर हमारा है इसको विकसित व सुंदर बनाना हम सबकी जवाबदारी है। शहर में अच्छी सडक़े हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि वार्ड के लोगों ने एक दो सडकें बनाए जाने के लिए मांग रखी है जिनका बनना नितांत आवश्यक है। मैं नगर पालिका से अपेक्षा करता हूं कि वह इस दिशा में कार्य करें जहां पर मेरी आवश्यकता पड़ेगी उसमें मेरा पूरा सहयोग रहेगा। नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय ने कहा कि परिषद पूरी कोशिश कर रही है कि नगर के सभी मार्ग अच्छे ढंग से बन जाए शहर विकसित बने इसके लिए मैं पूरी तरह से प्रयासरत हूं और मुझे सांसद जी और विधायक जी का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय ने कहा की सांसद, विधायक के सकारात्मक सहयोग से हम शहर को विकसित करने के लिए अग्रसर हो रहे हैं नगर के अंदर पेयजल की समस्या का निराकरण हो इस दिशा में खोरा डेम भी जल्द बनकर तैयार होगा जिससे पानी की समस्या से शहरवासियों को निजात मिलेगी। उन्होंने शहर को सुंदर बनाने की दिशा में नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने में वह नगर पालिका का सहयोग करें जिससे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।

कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा, पार्षद वैभव थापक, ओप्पो मजूमदार, आशा जडिया, सीमा बाल्मिक, वेद प्रकाश रैकवार, नत्थू सेन, अल्पेश शर्मा, रवि पाण्डेय, सुभाष द्विवेदी, कमल लालवानी, राकेश चौबे, दिलीप शिवहरे, रूपेश मोदी, अरविंद महाजन, उपयंत्री रमाकांत बागरी, लोकेंद्र सिंह, अभिषेक राजपूत, स्वच्छता प्रभारी वीरेंद्र चौरसिया, लेखापाल के.के. तिवारी, अवध द्विवेदी, बृजेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन भाजपा नेता राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया।

Created On :   3 Aug 2024 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story