Shahdol News: भास्कर फॉलोअप : स्टेडियम की जमीन का होगा सीमांकन, निजी निकली तो मुआवजा, विधायक द्वारा चर्चा के बाद कलेक्टर ने सीएमओ से मांगी प्रस्ताव की

भास्कर फॉलोअप : स्टेडियम की जमीन का होगा सीमांकन, निजी निकली तो मुआवजा, विधायक द्वारा चर्चा के बाद कलेक्टर ने सीएमओ से मांगी प्रस्ताव की
  • कलेक्टर ने सीएमओ से मांगी प्रस्ताव की
  • निजी निकली तो मुआवजा
  • स्टेडियम की जमीन का होगा सीमांकन

Shahdol News। सार्वजनिक उपयोग के मामले में शहर की बहुमूल्य संपत्ति महात्मा गांधी स्टेडियम की जमीन को लेकर मुआवजा और कब्जे के विवाद पर नगर पालिका पहले सीमांकन करवाएगी। इसके बाद जितनी जमीन निजी निकलती है और उसमें स्टेडियम का निर्माण है तो उतनी जमीन के लिए मुआवजा या फिर बराबर जमीन कहीं और देने की दिशा में कार्रवाई आगे बढ़ेगी। नगर पालिका परिषद द्वारा इस आशय का प्रस्ताव पहले ही पास किया गया है। स्टेडियम की जमीन विवाद को लेकर रविवार को विधायक मनीषा सिंह ने कलेक्टर डॉ. केदार सिंह से चर्चा की। प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में पूछा। कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला को प्रस्ताव और अन्य कार्रवाई सोमवार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

सरकारी मशीनरी की उदासीनता पर गुस्से में नागरिक- स्टेडियम जमीन विवाद में सरकारी मशीनरी के उदासीन रवैये पर शहर के नागरिक गुस्से में हैं। रविवार सुबह स्टेडियम में टहलने के लिए पहुंचे नागरिकों ने कहा कि इस विवाद को कई साल पहले ही समाप्त कर लेना चाहिए था।

यहां पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी, व्यापारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, कर्मचारी नेता महेश सोनी, मेघराज असोदानी, कृष्ण चंद्र चतुर्वेदी, सराफा एसोसिएशन पदाधिकारी ज्ञानी गुप्ता, सेवानिवृत्त इंजीनियर मनोहर लाल मिश्रा, केसरवानी समाज के पदाधिकारी प्रदीप गुप्ता सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे। इन्होंने बताया कि सरकारी जमीन को सुरक्षित रखने के मामले में पहले भी ऐसा होता रहा है कि जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं और न्यायालय में सरकार के पक्ष में फैसला नहीं होने पर सार्वजनिक उपयोग की संपत्ति को नुकसान पहुंचता है।

Created On :   9 Dec 2024 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story