Satna News: बांधवगढ़ से रेस्क्यू कर मुकुंदपुर लाई गई मादा तेंदुआ की मौत, कमजोर और घायल हालत में लगी थी टीम के हाथ

बांधवगढ़ से रेस्क्यू कर मुकुंदपुर लाई गई मादा तेंदुआ की मौत, कमजोर और घायल हालत में लगी थी टीम के हाथ
  • कमजोर और घायल हालत में लगी थी टीम के हाथ
  • मादा तेंदुआ की मौत
  • मादा तेंदुआ को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे

Satna News। आतंक का पर्याय बन चुकी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मादा तेंदुआ की मौत मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम में मृत्यु की वजह इंटरनल इंज्युरी बताई जा रही है। डीएफओ मयंक चांदीवाल के मुताबिक पिछले कुछ समय से मादा तेंदुआ का व्यवहार बेहद आक्रामक हो चुका था, वह टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर रेंज से लगे हिरौली और कुदरी में कई ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर चुकी थी। इन शिकायतों के बाद मादा तेंदुआ को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे।

हाथियों की मौत की जांच में लगी टीम को मिली

इसी बीच हाथियों की मौत के मामले की जांच में जुटी वन और वेटनरी की टीम जब 11वें हाथी की अस्वाभाविक मृत्यु की सूचना पर साक्ष्य जुटाने और पोस्टमार्टम के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंची तो खोरही बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 371 में बरैयाडांड़ हार में मादा तेंदुआ की लोकेशन मिल गई, लिहाजा घेराबंदी कर फिजिकली उसे ट्रैप किया गया। तब वह काफी कमजोर होकर चलने-फिरने में असमर्थ थी, उसके मुंह और नाक से खून भी रिस रहा था। गंभीर हालत के कारण मादा तेंदुआ को बांधवगढ़ से 10 नवंबर को मुकुंदपुर लाया गया, जहां डॉ. राजेश तोमर देखरेख कर रहे थे, लेकिन उपचार के दौरान ही तेंदुआ की मौत हो गई।

पीएम में सामने आई अंदरूनी चोट

मृत्यु के बाद मादा तेंदुआ का शव परीक्षण कराया गया, जिसमें गंभीर आंशिक चोट के कारण काफी ज्यादा खून बह जाने से मृत्यु की बात सामने आई। ऐसे में अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अंदरूनी चोट कैसे आई। फिलहाल बिसरा प्रिजर्व कराया गया है, जिसकी जांच फॉरेंसिक लैब में कराई जाएगी, तभी स्पष्ट हो पाएगा। डीएफओ चांदीवाल ने ट्रैप के समय किसी प्रकार का एनेस्थीसिया दिए जाने की बात से इंकार किया है।

इनका कहना है

मादा तेंदुआ को एनेस्थीसिया नहीं दिया गया था, उसे टीम ने फिजिकल कैप्चर किया था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आंतरिक चोट के कारण मृत्यु की बात सामने आई है। मयंक चांदीवाल, डीएफओ सतना

Created On :   13 Nov 2024 6:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story